धीना स्टेशन के पास ट्रैक पर क्षत-विक्षत 35 वर्षीय युवक का शव मिला,यूपी पुलिस होने की आशंका !

धीना स्टेशन के पास ट्रैक पर क्षत-विक्षत 35 वर्षीय युवक का शव मिला,यूपी पुलिस होने की आशंका !

प्रभारी निरीक्षक धीना ने बताया कि खाकी रंग की पुलिस वर्दी जिस पर कंधे पर थ्री फीता दीवान का और टूटी नेम प्लेट जिस पर सरी नंदन, बैज उ प्र पु का, दोनों पैर कटा हुआ | 

धीना स्टेशन के पास ट्रैक पर क्षत-विक्षत 35 वर्षीय युवक का शव मिला,यूपी पुलिस होने की आशंका !

👉संपर्क के लिए प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार ने जारी किया मोबाइल नं. 9454403185 / 9450530517 / 9451159293 

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना स्टेशन के अप आउटर सिंग्नल के पास अप व डाउन ट्रैक के बीच एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है | स्टेशन मास्टर धीना की सूचना पर धीना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया |

प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को धीना स्टेशन मास्टर द्वारा जरिये मेमो धीना पुलिस को 12बजे सूचना दी गयी कि सकलडीहा -धीना रेलवे ट्रैक km724/9-11पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुवा है |सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, कां घनश्याम, कां अरविन्द घटना स्थल पर पहुंचकर क्षत-विक्षत  शव को कब्जे में लिया |

प्रभारी निरीक्षक धीना ने बताया कि खाकी रंग की पुलिस वर्दी जिस पर कंधे पर थ्री फीता दीवान का और टूटी नेम प्लेट जिसपर सरी नंदन, बैज उ प्र पु का, दोनों पैर कटा हुआ खाकी रंग का मोजा पाया गया और कोई अभिलेख जेब से नहीं मिला | 

 उम्र लगभग 35 वर्ष प्रतीत हो रहा है |हो सकता हैनाम केशरी नंदन हो और पुलिस में मुख्य आरक्षी हो |शव के पंचायत नामा व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है |साथ ही सर्व संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि संभावित नाम हेड कांसटेबिल केशरी नंदन अगर किसी थाने /पुलिस के अन्य किसी शाखा में नियुक्त हो तो थाना धीना जरिये मोबाइल नं 9454403185/9450530517/9451159293 पर सम्पर्क किया जाए करें |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |