कल मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व मनाने की तिथि है । जिसके लिए यूपी की राजधानी सहित नोएडा ,वाराणसी , प्रयागराज,और बिहार के पटना के महानगर व लोकल बाजारों में खरीदारी तेज हो गई है।
👉उप्र के मुरादाबाद में गणेश शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
👉गोबर से बनी गणेश भगवान की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र के बीच खूब बिक रही
नोएडा /लखनऊ / वाराणसी / प्रयागराज /पटना । कल मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व मनाने की तिथि है । जिसके लिए यूपी की राजधानी सहित नोएडा ,वाराणसी , प्रयागराज,और बिहार के पटनाके महानगर व लोकल बाजारों में खरीदारी तेज हो गई है। उधर, मूर्तिकार भी मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। कई प्रकार की मूर्तियां लोगों को खूब लुभा रही है।
कहीं राजस्थानी स्टाइल की मूर्तियों की मांग बढ़ी है, तो कहीं गोबर से बनी गणेश भगवान की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र के बीच बिक रही है। गणेश चतुर्थी को लेकर आज रविवार को बाजारों में रौनक छायी हुई है । शाम को लोग भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ घरों की सजावट का सामान, पूजा सामग्री, मिठाई, प्रसाद व गिफ्ट की खरीदारी करते नजर आए। मॉल्स के साथ-साथ बाजार समेत पूरे महानगर में उत्सव का माहौल नजर आया। मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रही।
सजावटी सामान खरीदने के लिए ग्राहकों का तांता लगा रहा। गाजियाबाद में दिल्ली रोड स्थित मूर्तिकार दौलत ने बताया कि इन दिनों मूर्तियों की मांग में उछाल है। लोगों को राजस्थानी समेत अन्य डिजाइन की मूर्तियां खूब भा रही हैं। दाम ज्यादा होने के बाद भी मूर्तियों की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है। मैंने कुछ आकर्षक डिजाइन की मूर्तियां आर्डर पर तैयार की हैं। कुछ लोग गोबर से मूर्तियां बना रहे हैं। उनका क्रेज भी देखने को काफी मिल रहा है।
यही हाल पटना, वाराणसी ,प्रयागराज ,गोरखपुर ,अयोध्या में भी देखने को मिला | उप्र के मुरादाबाद में गणेश शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा यूपी के मुरादाबाद के महानगर में इस बार भगवान गणेश की शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
जनपद में ऐसा पहली बार होने जा रहा है । यह अनोखी और मनमोहक पहल गणेश सेवा समिति की ओर से की जा रही है। 23 सितंबर को पानो का दरीवा से शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति की ओर से भगवान गणेश के लिए 10 किलो का छत्र तैयार करवाया जा रहा है।
शहर में सुंदर मूर्तियां और डीजे की धुन पर अनेक शोभायात्रा निकलती तो आपने बहुत देखी होंगी। लेकिन, इस बार ऐसी भी शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसपर पूरे जनपद की नजरें रहेंगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं। गणेश महोत्सव समिति की ओर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा की। समिति के महामंत्री प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि वह 25 सालों से भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाल रहे हैं।
लेकिन, अबकी बार शोभायात्रा अनोखी होनी वाली है। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से 19 सितंबर को गणपति चौक बाजार गंज में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इसके बाद 23 सितंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी शुरुआत पानो का दरीवा से की जाएगी । इस दौरान यात्रा विभिन्न स्थानों से होती हुई गुरहट्टी चौक पर आएगी।
''इस दौरान यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत भी किया जाएगा। लेकिन, शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा रहेगा। पानो के दरीवा से गुरहट्टी चौराहा तक हेलीकॉप्टर से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की जाएगी। जिसके लिए समिति ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है।
उन्होंने बताया कि ऐसा करने की हम कई सालों से योजना बना रहे थे। लेकिन, दानदाता न मिलने की वजह से संभव नहीं हो पा रहा था। मगर इस बार दानदाता मिलने से यह योजना सफल हो गई।