तहसील दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

तहसील दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

डीएम-पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस  पर पीडीडीयू नगर तहसील में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। 
तहसील दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

 👉संयुक्त टीम अपनी जांच आख्या प्रोफार्मे पर संयुक्त हस्ताक्षर से उपलब्ध कराए 


चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पीoडीoडीoयू नगर तहसील में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। 


संपूर्ण समाधान दिवस में कुल  75 मामले आए जिसमें से 07मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष भूमि से संबंधित प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु भेजा गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी समस्या को त्वरित निदान करने की कोशिश करें, उसमे कत्तई हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

तहसील दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

  जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया की भूमि संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग आपस मे ताल-मेल बनाते हुवे संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाए और गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करते हुवे संयुक्त रिपोर्ट भेजे तथा निस्तारण में लिए गए निर्णय का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।निर्णय का अनुपालन न करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे।

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |