प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित सबकीआकांक्षाएं,सबका विकास संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया |
मुख्य बातें :-
👉प्रधानमंत्री ने वर्चुवल संवाद कर अकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम टीम को किया प्रोत्साहित
👉आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण
चंदौली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित सबकी आकांक्षाएं,सबका विकास संकल्प सप्ताह का प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया | प्रधानमंत्री के आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया |
प्रधानमंत्री ने वर्चुवल संवाद कर अकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम टीम को प्रोत्साहित किया | आकांक्षात्मक ब्लॉक योजना के अंतर्गत देश के 500 पिछड़े ब्लाकों को लिया गया है,जिसमे 40 इंडिकेटर पर कार्य कराया जा रहा है |
पीएम ने चैंपियंस ऑफ चेंज पोर्टल का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने चैंपियंस ऑफ चेंज पोर्टल का किया शुभारंभ। इस पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक का प्रत्येक व्यक्ति अपने ब्लॉक के विकास की गति को पोर्टल पर देख सकता है
अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सहित उपस्थित अनेक लोगों ने सजीव प्रसारण देखने के उपरांत लिया , जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अनेक जनप्रतिनिधियों एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों सहित अनेक लोगों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली |
पहली अक्टूबर को सुबह 10 बजे देशव्यापी स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे देशव्यापी स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में सभी जनपदवासियों से जुड़ने की अपील हुई | मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ने कल रविवार को एक घंटे सबको सामूहिक श्रमदान करने अपील की गयी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |