महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में विद्यालयीय जनपदीय बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया |
![]() |
फोटो -फाइनल विजेताओं को ट्राफी प्रदान करते सूरज बाबू |
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली |उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेजचंदौली में विद्यालयीय जनपदीयबालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | बालीबाल प्रतियोगिता आयोजन का उद्घाटन मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया |
25 वीं जनपदीय विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता एक दिवसीय मंगलवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में संपन्न हुआ |जिसमें बालिका वर्ग और बालक दोनों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया |अंडर 14 में, फाइनल विजेता नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा ने किया|
उपविजेता संत चरण इंटर कॉलेज चिलबिली को घोषित किया गया |खेल शिक्षक (सूरज बाबू) ने कहा कि खेलने से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है |अंततह आज के परिवेश मे खेल स्वास्थ्य हेतु सर्वाधिक जरुरी है