CDO एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
![]() |
प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में देसी गाय खरीदें, सरकार देगी अनुदान |
चंदौली ।मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना एवं प्रारंभिक दुग्ध सहकारी समिति का गठन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गायों को पालने के लिए और पशुपालकों को प्रोत्साहन प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने हेतु प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना शुरू किया है।
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वदेशी नस्ल की गाय पालने पर किसानों एवं पशुपालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि पशुपालकों को अधिकतम 2 स्वदेशी नस्ल की गायों पर सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।