धानापुर में पहली अक्टूबर को उपजा के बैनर तले आयोजित होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन

धानापुर में पहली अक्टूबर को उपजा के बैनर तले आयोजित होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन

यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, हिंदी साहित्य अकादमी एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में धानापुर कस्बा स्थित माया मंगलम वाटिका में एक अक्टूबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

धानापुर में होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन
उपजा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह

👉उपजा, हिंदी साहित्य अकादमी एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में जिले के धानापुर कस्बा स्थित माया मंगलम वाटिका में एक अक्टूबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन

चंदौली | यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा), हिंदी साहित्य अकादमी एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में जिले के धानापुर कस्बा स्थित माया मंगलम वाटिका में एक अक्टूबर दिन रविवार को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा । जिसमें देश के कई नामी-गिरामी कवि सम्मिलित होंगे। 

 उपजा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि जिले के पिछड़े एवं  ग्रामीण क्षेत्र में कवि सम्मेलन के आयोजन के पीछे असल मंशा आम नागरिकों में साहित्य एव कविता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। 


इस कवि सम्मेलन में हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के बड़े कवि सौरभ जैन सुमन (मेरठ), दमदार बनारसी (वाराणसी), मनीष मधुकर (दिल्ली), डॉ अनामिका सिंह (ग्वालियर), डॉ प्रशांत सिंह (बस्ती), नजर इलाहाबादी (प्रयागराज), विकास विदीप्त एवं कल्याण सिंह चंचल (वाराणसी), कृष्णा मिश्रा, सुरेश अकेला एवं रोहित पांडेय (चंदौली) आदि अन्य कवि प्रतिभाग करेंगे। 

कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह कार्यक्रम जन अपेक्षाओं पर खरा उतरे, इसको लेकर सुधींद्र पांडेय को संयोजक, और नीरज अग्रहरि, अबुल कैश डब्बल, अनिल गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अजय सिंह राजपूत को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।

 आशीष विद्यार्थी को कार्यक्रम के प्रथम सत्र का  संचालन और रविशंकर पांडेय, न्याज अहमद खान, अरुण सिंह आदि को व्यवस्था संचालन का अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा बड़ी संख्या में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ, और अधिकारियों सहित आम आदमी शामिल होंगे।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.