प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मृतक कौशांबी जिले में PRB में तैनात था।पंद्रह दिन का इएल लेकर घर आ रहा था, ऐसी आशंका है कि किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | धीना सकलडीहा रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार को मिले शव की पहचान हो गई है। ज्ञात हो कि बुधवार को धीना स्टेशन मास्टर ने इसघटना की सूचना धीना पुलिस को दी कि पोल संख्या 724/9/11 अप डाउन रेलवे ट्रैक के बीच एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई |
सूचना पर पहुंची धीना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमारउनके सह कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की पर पहचान नहीं हो पाई। प्रभारी निरीक्षक द्वारा इसकी सूचना तमाम पुलिस स्टेशनों सहित समाचार पत्रों व अन्य जगह पर दे दी गई। जिसकी जानकारी गाज़ीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के गजरही गांव के लोगों को भी हुई।
शिनाख्त के लिए परिजन दिलदार नगर थाना पहुंच करफोटो, नाम्पलेट से मृतक का शिनाख्त किए। उक्त मृतक दिलदारनगर थाना क्षेत्र केग्राम गजरही केशरी नन्दन पुत्र जुगल किशोर के नाम से हुई । प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मृतक कौशांबी जिले में पी आर बी में तैनात था।15दिन का इएल लेकर घर आ रहा था ऐसी आशंका है कि किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेने के लिए चंदौली ज़िला अस्पताल पहुंच चुके हैं।