ईद-ए-मिलाद-उन-नबी यानी बारावफात के मौके पर आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ में शाहमीना शाह की मजार से जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े धूमधाम से निकाला गया।
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । ईद-ए-मिलाद-उन-नबी यानी बारावफात के मौके पर आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ में शाहमीना शाह की मजार से जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े धूमधाम से निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और महफिल के साथ मजहबी नारे लगाते हुए आगे बढ़ते नजर आए।
उधर, अमीनाबाद स्थित झण्डे वाला पार्क से जुलूस मदहे सहाबा भी बड़े धूमधाम से निकाला गया। जुलूस मदहे सहाबा में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया। आज ही के दिन लखनऊ के कई इलाकों में गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा भी निकाली गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लखनऊ पुलिस सर्तक नजर आयी ।
उल्लेखनीय हो कि राजधानी लखनऊ में हर साल मोहम्मद साहब का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर आज जुलूस मदहे सहाबा मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, नक्खास तिराहा, टूड़ियागंज, बाजारखाला, हैदरगंज से होते हुए ऐशबाग ईदगाह पहुंचा। साथ ही जगह-जगह पर लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही छोटे छोटे बच्चे अपने गालों पर मजहबी स्टीकर लगाए नजर आए।
वहीं लखनऊ पुलिस द्वारा बारावफात के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के तहत 08 डीसीपी, 18 एडीसीपी, 47 एसीपी, 52 प्रभारी निरीक्षक, 125 पुलिस निरीक्षक, 891 उपनिरीक्षक, 54 महिला उपनिरीक्षक, 3857 हेड कांस्टेबल और 949 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए। इसके अलावा 852 होमगार्ड, 13 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएफएफ और एक एटीएस कमांडो की टीम भी गश्त में रही । साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे जुलूस की निगरानी जा रही थी । वहीं राजधानी के 40 संवेदनशील इलाकों और चौराहों की वीडियोग्राफी भी कराई गई और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर राखी जा रही थी ।