अधिकतम विद्युत बिल बकायादारों, विद्युत विचछेदन वालों के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने सहूलियत दी है| वे 25%जमा करके विद्युत उपभोग कर सकते हैं,उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही नहीं होगी |
![]() |
फोटो -नये जीओ की जानकारी देते दालचंद सिंह |
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
धीना, चंदौली |अधिकतम विद्युत बिल बकाया दारों और बकायेदार में विद्युत विचछेदन हुवे विद्युत उपभोक्ताओं को उ प्र सरकार द्वारा एक जीयो जारी किया हैऔर एक सहूलियत देने जा रही है कि बकायेदार अगर अपने सम्पूर्ण अधिकतम बकाये का 25प्रतिशत भुगतान तत्काल कर दें तोउन्हें विभागीय कार्यवाही से, विद्युत विचछेदन से राहत मिल जायेगी |
जिनका बकाया में विचछेदन हो चूका है वे विद्युत उपभोग कर सकते हैं शेष बकायाधनराशि बाद में जमा कर सकते हैं | उक्त जानकारी विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर शनिवार को अवर अभियंता कमालपुर दालचंदसिंह ने पत्र-प्रतिनिधियों से एक भेंट वार्ता में कही |इस अवसर पर लाइन मैन मुन्ना अंसारी, टीपू मौर्या, गुड्डू भाई, सद्दामअली, बजरंगी, राजनाथ, एस एस ओ रमाशंकर तिवारी मौजूद रहे |