कम्पोजिट विद्यालय विरना में रविवार की सुबह नव भारत साक्षरता मिशन के तहत तीन महिलाओं सहित एक पुरूष ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया और परीक्षा दी ।
धानापुर, चंदौली | स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय विरना में रविवार की सुबह नव भारत साक्षरता मिशन के तहत तीन महिलाओं सहित एक पुरूष ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया और परीक्षा दी ।
विगत हो कि मिशन नव भारत साक्षरता मिशन के तहत गांव ने 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के ऐसे महिला पुरुष जो कि अभी तक पढ़े लिखे नही है उन्हें चिन्हित कर उन्हें साक्षर बंनाने की जिम्मेदारी गांव के विद्यालयों के शिक्षकों को दी गयी हैं. जिसके क्रम में रविवार को कम्पोजिट विद्यालय विरना में उक्त गांव निवासी मंजू देवी ,रीमा यादव ,आशा देवी एवम दयाराम ने नव भारत साक्षरता मिशन परीक्षा में प्रतिभाग किया और परीक्षा दिया ।
इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश यादव सिंह विद्यालय के अन्य स्टाप सुजीत पाण्डेय , सतीश यादव , अलीम , रुकसाना खातून , सुनील सेठ उपस्थित रहे ।