लखनऊ : आक्रोश बढ़ा , योगी सरकार को जगाने हजारों की संख्या में जुटे श्रमिक और कर्मचारी

लखनऊ : आक्रोश बढ़ा , योगी सरकार को जगाने हजारों की संख्या में जुटे श्रमिक और कर्मचारी

योगी सरकार की कार्यशैली को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता दिख रहा है। यह आक्रोश आज राजधानी स्थित इको गार्डन की जमीन पर देखने को मिला है। 

लखनऊ : आक्रोश बढ़ा , योगी सरकार को जगाने हजारों की संख्या में जुटे श्रमिक और कर्मचारी

लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट। योगी सरकार की कार्यशैली को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता दिख रहा है। यह आक्रोश आज बुधवार को राजधानी स्थित इको गार्डन की जमीन पर देखने को मिला है। हजारों की संख्या में पहुंचे असंगठित व संगठित क्षेत्र के लाखों श्रमिकों व कर्मचारियों ने हुंकार भरी है। श्रमिक और कर्मचारियों ने यह रैली सरकार को जगाने के लिए निकालने का फैसला लिया था ।

दरअसल, असंगठित, संगठित क्षेत्र के लाखों श्रमिकों व कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति उदासीन योगी सरकार को जगाने के लिए भारतीय मजदूर संघ ने आज यानी 27 सितंबर को लखनऊ के ईको गार्डेन में ‘जागो सरकार-मजदूर आपके द्वार’ के नारे के साथ एक बड़ी रैली करने का फैसला किया था। जिसके तहत यहां पर मजदूर इक्कठा हुये हैं। 


इस रैली में शामिल होने के लिए आशा, आंगनबाड़ी, एनएचएम, आयुष्मान भारत योजना,जलकल विभाग, शुगर फैक्ट्री, डिसलेरी ,रोडवेज, विद्युत, बैंक, बीमा, रेल, कृषि मजदूर, स्वायतशासी, सार्वजनिक क्षेत्र, प्रतिरक्षा, पोस्टल, बीएसएनएल समेत विभिन्न विभागों के नियमित, संविदा व आउटसोर्सिंग के हजारो कर्मचारी पहुंचे थे । यह जानकारी एनएचएम प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने दी है।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.