पुलिस चौकी कमालपुर, अंतर्गत स्थानीय कस्बा निवासी बर्तन व्यापारी आदर्श कुमार उर्फ़ लालू रस्तोगी रविवार को साइबर की ठगी का शिकार हो गया |
👉पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर व्यापारी ने उचित कार्यवाही कर पैसा दिलाने की किया मांग
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
कमालपुर,चंदौली | पुलिस चौकी कमालपुर, अंतर्गत स्थानीय कस्बा निवासी सीधा साधा बर्तन व्यापारीआदर्श कुमार उर्फ़ लालू रस्तोगी इण्डियन पेट्रोल पम्प के बगल मे अपनी जीविका पालन हेतु छोटी सी बर्तन की दुकान करके भरण-पोषण करने वाला व्यापारी रविवार को साइबर की ठगी का शिकार हो गया |
मिली जानकारी के अनुसार आदर्श रस्तोगी उर्फ़ लालू रस्तोगी अपराह्न चारबजे अपनी बर्तन की दुकान पर बैठे थे तभी उनके मोबाइल पर काल आया ,मै फातमा बेगम सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल बभनियांव कमालपुर से बोल रही हूॅ ।मै अपना लड़का भेज रही हूॅ 5000रूपया वाला स्टील कंडाल सेट दे देना।कुछ समय बाद फोनआया भैया लड़का खाली नही है सुबह मगा लूगी ।
कुछ समय बाद पुनः फोन आया भैया आप के खाता मै भूलकर 5000 रूपया के स्थान पर 50000 रूपया भेज दिए कृपया 45000 रूपया वापस हमारे खाता में इसी मो नंबर पर भेज दे ।व्यापारी बिना कुछ समझे पड़ोसी से कहा भैया सेंट जोसेफ के मैडम का भूल से 45000 रूपए मेरे खाते में अधिक आ गए है ।आप के खाते मे पैसा है तो आप मोबाइल से उपयुक्त मे ट्रांसफर कर दे।
पड़ोसी के खात मे 20000रूपये थे बताए गए खाते मे पड़ोसी ने ट्रांसफर कर दिये । बाकी पैसा सोमवार को ट्रांसफर करने को ब्यापारी ने कहा ।भुक्तभोगी सोमवार को अपना खाता चेक किए तो कोई पैसा नही भेजा गया था ।अपनी गलती स्वीकार कर व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के पास आकर सारी बात बताई।
अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने स्थानीय पुलिस चौकी कमालपुर को अवगत कराकर अपने पदाधिकारी जिलाउपाध्यक्ष राजीव अग्रहरी,महामंत्री मनोज अग्रहरी मीडिया प्रभारी के साथ जाकर साइबर क्राइम ब्रांच चन्दौली मे लिखित प्रार्थनापत्र पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को दिए।
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |