बसगावा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे से ब्लाक स्तरीय बालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया |
धानापुर , चंदौली | स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के बसगावा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे से ब्लाक स्तरीय बालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया |
प्रतिभाग करने वालो में आवाजापुर संकुल सहित तोरवा एवम डबरिया संकुल के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया । बालीबाल मैच के दौरान प्रथम चक्र में आवाजापुर संकुल को हराकर तोरवा के बच्चों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया |उधर,, दूसरी तरफ डबरिया को हराकर खडान संकुल सेमीफाइनल में पहुची ।
खडान और तोरवा संकुल के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें तोरवा संकुल विजयी रहा । वही बालिकाओं में भी तोरवा संकुल ने डबरिया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । शनिवार को तोरवा संकुल के बसगावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सपन्न हुआ ।
इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसगावा इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशीष सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार के साथ ही ब्लाक ब्यायाम शिक्षक दिलीप भारती, खेल शिक्षक जयप्रकाश सिंह, मनीष सिंह , दुलारे यादव, सुजीत पाण्डेय सतीश यादव ,ज्ञानप्रकाश सिंह, मनीष पाण्डेय ,नत्थू यादव ,महेंद्र यादव ,नारद यादव बाल्मीकि यादव , प्रकाश सिंह आदि अन्य खेल शिक्षक मौजद रहे । विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर बसगावा के पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह द्वारा समान्नित किया गया ।