डायट प्राचार्य ने लिया संकुल बैठक का जायजा

डायट प्राचार्य ने लिया संकुल बैठक का जायजा

निपुण भारत मिशन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों को लेकर न्याय पंचायत नादी (चहनियां) में आज संकुल बैठक का आयोजन किया गया।

डायट प्राचार्य ने लिया संकुल बैठक का जायजा
डायट प्राचार्य ने लिया संकुल बैठक का जायजा

 चहनियां/चंदौली | निपुण भारत मिशन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों को लेकर न्याय पंचायत नादी (चहनियां) में आज  संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का औचक निरीक्षण डॉ० माया सिंह, प्राचार्य ने किया।

 नैट एक्जाम, फाइव टूल किट, एफ एल एन कार्यक्रम, निपुण लक्ष्य एप डाउनलोड की स्थिति, निपुण लक्ष्य एप पर छात्रों का आकलन, निपुण विद्यालय कार्ययोजना, समस्त शिक्षकों हेतु प्रेरणा पोर्टल से डिजिटल संदर्शिका के माध्यम से कक्षा का संचालन, शिक्षक डायरी, प्रिंट रिच मटेरियल, बिग बुक, निपुण सूची, निपुण तालिका, पुस्तकालय/ लर्निंग कार्नर पर चर्चा, उपचारात्मक शिक्षण, वर्तमान में संचालित शैक्षणिक बिन्दुओं सहित विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर इस बैठक में चर्चा की गई। 

 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ माया सिंह ने कहा संकुल बैठक, संकुल के सभी विद्यालयों की कार्य-प्रणाली को व्यवस्थित बनाने व लक्ष्यों को अपेक्षित दक्षता के साथ प्राप्त करने में सहायक होती है। बैठकों में वैचारिक मंथन से कई स्थानीय व व्यवहारिक कठिनाईयों को सामूहिक रूप से हल करने में मदद मिलती है। 

उन्होंने कहा त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आगामी माह में डायट स्तर पर आयोजन किया जाएगा। जिसमें वर्षभर की कार्य योजना, शिक्षकों के आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण व अन्य गतिविधियों की चर्चा की जायेगी। शिक्षकों को निर्देश दिया कि शासन प्रशासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से प्राप्त करने की आवश्यकता है। शिक्षकों को बेहतर शिक्षण कार्य हेतु शिक्षण योजना, टीएलएम,संदर्शिका के प्रयोग के साथ ही बच्चों की रुचि एवं उनके मन को टटोलने की आवश्यकता है। 

बैठक के दौरान राजेश कुमार, डॉ जितेन्द्र सिंह, मोहनलाल गुप्ता, सचिन सिंह, राम रति सिंह व समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membershipखें |