चन्दौली कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 4 किलो 100 ग्राम नाजायज अवैध गांजा व एक अदद अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया |
👉पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध बिहार प्रांत में दर्ज हैं कई मामले
By-Diwakar Rai /चंदौली | जनपद में अपराध रोकथाम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु के क्रम मे कोतवाली चन्दौली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया|
यह उस समय सफलता मिली जब दो नफर गांजा तस्करों को 4 किलों 100 ग्राम अवैध नाजायज गांजा व एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे वाहन संख्या बीआर45एल5140 के साथ में थाना स्थानीय की फोर्स द्वारा प0कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 239/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-
(a ) साहेब जमा खान उर्फ पठान पुत्र आलमगीर निवासी ग्राम बड़ी तकिया थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 141/10 धारा 302/120बी/34 भादवि थाना चैनपुर
2. मु0अ0सं0 152/10 धारा 386/34 भादवि थाना चैनपुर
3. मु0अ0सं0 02/11 धारा 386/34 भादवि थाना चैनपुर
4. मु0अ0सं0 03/11 धारा 386/34 भादवि थाना चैनपुर
5. मु0अ0सं0 07/11 धारा 386/34 भादवि थाना चैनपुर
6. मु0अ0सं0 11/11 धारा 386/120बी/34 भादवि थाना चैनपुर
7. मु0अ0सं0 203/15 धारा 147/149/153ए/295ए/296/298/353 भादवि थाना चैनपुर
8. मु0अ0सं0 16/16 धारा 341/323/435/427/504/34 भादवि थाना चैनपुर
9. मु0अ0सं0 106/17 धारा 147/148/149/341/323/307/504 भादवि थाना चैनपुर
(b ) बब्लू चौधरी पुत्र विक्रमा चौधरी निवासी ग्राम सरैया थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 234/21 धारा 25(1-6)A/26/35 Arms Act व 8(C)20(6)(2)(B)/29 NDPS Act थाना दुर्गावती
2. मु0अ0सं0 22/11 धारा 392 भादवि थाना दुर्गावती
3. मु0अ0सं0 142/12 धारा 414/34 भादवि थाना दुर्गावती
गिरफ्तारी का स्थान व समयः- प0कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय सामने सर्विस रोड पर दिनांक 02.09.2023 समय 11.20 पीएम बजे
बरामदगीः- 4 किलो 100 ग्राम अवैध नाजायज गांजा व एक अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या बीआर45एल5140
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगणः-
1. उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 श्री रामदरश यादव थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
3. का0 मोहित शर्मा थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
4. सर्विलांस/एसओजी टीम जनपद चन्दौली ।