अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार एडीएम अभय पांडेय की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। 



चंदौली|  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार एडीएम अभय पांडेय की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी अभय पांडेय द्वारा स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालय प्रबन्धन को निर्देशित करें कि यदि उनके स्कूली वाहनों से बच्चों का आवागमन होता है तो वे अनिवार्य रूप से विद्यालय सड़क सुरक्षा परिवहन यान समिति का गठन करे लें एवं इसकी सूचना उन्हें अवश्य प्रेषित करें। 

बैठक में स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि वे स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्रों जैसे - परमिट, फिटनेस, बीमा आदि का नवीनीकरण समायान्तर्गत करा लें साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों में सी०सी० टी०वी० जी०पी०एस० लगवा लें। यदि सड़क पर बिना वैध प्रपत्रों के कोई स्कूली वाहन संचालित होती पायी जाए तो उनके विद्यालय की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया गया ।

उक्त बैठक में जिला सूचना अधिकारी, यातायात निरीक्षक, अधिशासी अभियंता (पी0डब्ल्यू0डी०), जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि - बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जनपद के स्कूलों के प्रबन्धक / प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |