सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एक दिवसीय कैडर अभियान चलाया जा रहा है, उसी क्रम में सैयदराजा प्रभारी संतोष कुमार भारती ने सैयदराजा विधानसभा के अन्तर्गत महुजी में सेक्टर समीक्षा की |
चन्दौली /सैयदराजा | बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एक दिवसीय कैडर अभियान चलाया जा रहा है, उसी क्रम मे सैयदराजा प्रभारी संतोष कुमार भारती ने सैयदराजा विधानसभा के अन्तर्गत महुजी मे सेक्टर समीक्षा की |
समीक्षा बैठक में संतोष कुमार भारती ने कहा कि भाजपा को कोई रोक सकता है तो वह बीएसपी और बहुजन समाज पार्टी की नेता सुश्री बहन कुमारी मायावती ही रोक सकती हैं क्योंकि इस देश में गुंडे माफिया खुले आम घूम रहे युवाओं को शिक्षा से दूर रखा गया है,युवक बेरोजगार है|
जिससे युवा परेशान हैं और आने वाले लोक सभा 2024 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देकर बहन कुमारी मायावती जी को दिल्ली की कुर्सी पर बैठाने का काम करेगें। वही राजन खान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय और सर्वसमाज का भला चाहती हैं|
इस दौरान रामकेवल अवस्थी, विजय बहादुर, त्रिलोकी नाथ, केशव कुमार, अछैबर बिंद, राजेश मौर्या अदि लोग शामिल हुए | संचालन मुरलीधर ने किया।