हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में शासन ने अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) को हटा दिया है। वहीं दोनों अधिकारियों की जगह पर नये अधिकारियों को तैनात किया है।
लखनऊ। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में शासन ने अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) को हटा दिया है। वहीं दोनों अधिकारियों की जगह पर नये अधिकारियों को तैनात किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत ने अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ मुकेश चंद मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली बनाकर भेजा गया है। जबकि बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ के पद पर हुआ है।
सीओ हापुड़ सिटी अशोक कुमार सिसौदिया को उपाधीक्षक सहारनपुर बनाया गया है। वहीं सहारनपुर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा को हापुड़ में पुलिस उपाधीक्षक के रूप पर तैनाती मिली है।