बारावफात पर्व को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में रविवार को सम्पन्न हुई |
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
धीना, चंदौली । बारावफात पर्व को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में रविवार को सम्पन्न हुई।बैठक में उन्होंने हिन्दू - मुस्लिम से भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील किया |
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि बारावफात का पर्व आपसी भाई चारा व सद्भाव के साथ मनाए। पर्व पर अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जो कोई सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसे बक्शा नहीं जायेगा। कोई भी नई परम्परा की शुरुआत करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। कोई असामाजिक तत्व त्यौहार में जो माहौल को बिगाड़ने का कार्य कर्रे ,उसकी सूचना दें उसका नाम गोपनीय रहेगा , त्वरित कार्रवाई की जायेगी|
इस दौरान SI सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, एस आई शिव शंकर सिंह, एस आई मनेश शंकर दिवेदी, एस आई दीना नाथ दुबे, एस आई राम नयन यादव, एस आई हरिनाथ यादव, रहमान अली, मो दिलशेर, इमरान, दया यादव, राजीव कुमार अगरहरी, परमानंद सिंह,मिथुन कुमार, अवध बिहारी सिंह, दीना नाथ बिंद, छोटू उपाध्याय, अरविन्द वर्मा, मनोज अग्रहरी, अशरफ अली सहित आदि लोग मौजूद रहे।