सड़क पर गाड़ी चलेगी तो आपका नाम, पद, कद, संप्रदाय, जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि यातायात विभाग द्वारा वाहनों के लिए तय की गई हद के अनुसार और वह भी स्पष्ट साफ एवं निश्चित मानक की नंबर प्लेट के साथ ।
👉यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
👉जाति, पद, संप्रदाय या अन्य आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने वाले रहे निशाने पर
👉आपकी सलामती व सभी की सहूलियत के लिए ट्रैफिक पुलिस की है यह कार्रवाई
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली | सुरक्षा एवं शहर में सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए जनपद के समस्त थानो/चौकी व ट्रैफिक पुलिस द्वारा दो दिवसीय अभियान के तहत की गई कार्यवाही में 343 वाहनों का चालान करके 1086500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन/नोडल यातायात के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में प्रभारी यातायात मय टीएसआईगण के17.9.2023 व 18.9.2023 को जाति सूचक, पद सूचक, संप्रदाय सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरुद्ध जनपद में विभिन्न स्थानों पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी, जिसमें कुल - 343 वाहनों का चालान किया गया तथा 1086500 रू का जुर्माना किया गया और हिदायत दी गयी कि जाति सूचक, पद सूचक, संप्रदाय सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र वाहन से नहीं हटाने पर सीज की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें, यातायात नियमों का पालन कर किसी भी कारवाई से बचें, यह कारवाई आपको आर्थिक चोट देने के लिए नहीं बल्कि समाज में एकरूपता लाने और नकारात्मकता दूर करने के लिए आवश्यक है।