दो लड़के ग्राम रैथा से ट्राली के पीछे लगने वाले लोहे के ढ़क्कन को विनीत राय के गोदाम जो कमालपुर -धीना रोड पर स्थित है से दिन दहाड़े चोरी कर साइकिल पर लादकर ले जा रहे हैं |
![]() |
Crime : चोरी के माल संग दो चोर गिरफ्तार |
इसी बीच सूचना मिली कि दो लड़के ग्राम रैथा से ट्राली के पीछे लगने वाले लोहे के ढ़क्कन को विनीत राय के गोदाम जो कमालपुर -धीना रोड पर स्थित है से दिन दहाड़े चोरी कर साइकिल पर लादकर ले जा रहे हैं ।
पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तो देखा कि दो लड़कों को कुछ ग्राम वासी पकड़ कर खड़े हैं तथा उनके पास चोरी का सामान भी रखा है । ग्राम वासियों से दोनों चोरों को सकुशल अपने हिरासत में लेकर मय चोरी के माल के थाना हाजा लाया गया तथा विनीत कुमार राय निवासी रैथा की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 103/23 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
1. संदीप पुत्र कमला राम उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम खड़ान थाना धानापुर जिला चन्दौली
2. बाबी पुत्र त्रिभूवन राम उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम खड़ान थाना धानापुर जिला चन्दौली
विवरण बरामदगी-
1. ट्राली के पीछे लगने वाला लोहे का चादर/ढ़क्कन
2. एक अदद हीरो साइकिल
गिफ्तारी का स्थान व समय
ग्राम रैथा समय करीब 01.30 बजे दिन
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 राम बिहारी थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 अरविन्द सरोज थाना धीना जनपद चन्दौली