Ghosi by-Election : सीएम योगी ने की जनसभा, बोले - व्हीलचेयर पर बैठकर जान की भीख मांग रहे क्रिमिनल

Ghosi by-Election : सीएम योगी ने की जनसभा, बोले - व्हीलचेयर पर बैठकर जान की भीख मांग रहे क्रिमिनल

सीएम योगी आदित्यनाथ घोसी विधानसभा उप चुनाव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा-"यूपी में जुर्म का सफाया हो चुका है और अपराधी व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी जान की भीख मांगने लगे हैं |"


मुख्य बातें :-

👉शनिवार को सीएम घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटिंग के पहले प्रचार के लिए पहुंचे, भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में मतदान की किया अपील 

👉सीएम ने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला

👉समाजवादी पार्टीऔर कांग्रेस के शासन में न तो गरीबों के लिए एक भी मकान मिला और ना ही शौचालय,देश पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा

👉पीएम मोदी के 9 साल  के शासन में अब तक 2 करोड़ 61 लाख शौचालय, 55 लाख गरीबों को आवास और 1 करोड़ 57 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन मिला बिना किसी भेदभाव के 

👉साल 2005 में मऊ दंगों की आग में झुलस रहा था,तब  बतौर सांसद उस समय गोरखपुर से दंगों को रोकने के लिए निकला पड़ा था

👉बंद पडी कताई मिल और चीनी मिल को भी शुरू करने की दिशा में प्रयास शुरू है, 

लखनऊ/ मऊ। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटिंग के पहले प्रचार के लिए पहुंचे | यहां एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी में जुर्म का सफाया हो चुका है और अपराधी व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी जान की भीख मांगने लगे हैं। सीएम योगी ने आगे  कहा कि देश पीएम मोदी के नेतृत्व में  विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। 

सीएम ने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए  कहा कि बीते चार टर्म के समाजवादी पार्टीऔर कांग्रेस के शासन में न तो गरीबों के लिए एक भी मकान मिला और ना ही शौचालय। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के 9 साल  के शासन में अब तक 2 करोड़ 61 लाख शौचालय, 55 लाख गरीबों को आवास और 1 करोड़ 57 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन बिना किसी भेदभाव यानि सबका साथ -सबका विकास के आधार पर उपलब्ध कराए गये। उन्होंने कहा कि पीएम ने गरीबों के लिए रसोई गैस पर भी 200 रुपये की छूट दे दी है। 


सीएम योगी ने कहा कि साल 2005 में मऊ दंगों की आग में झुलस रहा था। रोज हत्याएं हो रही थीं। ऐसे समय में ना तो सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और ना ही कांग्रेस का कोई नेता यहां झाँकने तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि मैं बतौर सांसद उस समय गोरखपुर से दंगों को रोकने के लिए निकला पड़ा था। सीएम योगी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान संकट के समय होती है।

उन्होने कहा पीएम मोदी ने महामारी कोरोना के समय प्रत्येक देशवासी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का काम किया गया । उस समय भी किसी राजनीतिक दल ने उस स्थिति का सामना नहीं किया। सीएम योगी ने कहा मऊ को डिग्री कॉलेज, एक्सप्रेस-वे जैसी कई सौगात दी गयी है। इसके अलावा बंद पडी कताई मिल और चीनी मिल को भी शुरू करने की दिशा में प्रयास शुरू। 


सीएम योगी ने कहा कि जनपद के विकास को रफ़्तार देने के लिए बीजेपी के विधायक को चुनना होगा। उन्होंने कहा कि हम बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने जनसभा में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को कमल निशान पर वोट देने की अपील की। शनिवार को जनसभा में इस मौके पर सीएम योगी के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ओपी राजभर,मंत्री सूर्य प्रताप  शाही, दानिश आजाद, एके शर्मा, दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर सहित एनडीए के सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। 

 
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |