INDIA vs BHARAT : मायावती बोलीं - नाम हटाना गलत BJP की , ये सोची-समझी साजिश

INDIA vs BHARAT : मायावती बोलीं - नाम हटाना गलत BJP की , ये सोची-समझी साजिश

आज  बुधवार को राजधानी में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।कहा कि देश का नाम इंडिया से बदलकर संविधान में छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है। 

INDIA vs BHARAT : मायावती बोलीं - नाम हटाना गलत BJP की , ये सोची-समझी साजिश
BSP अध्यक्ष मायावती

लखनऊ। देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने की अटकलों के बीच BSP अध्यक्ष मायावती ने बड़ा बयान आया  है।आज  बुधवार को राजधानी में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।


कहा कि देश का नाम इंडिया से बदलकर संविधान में छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सोची समझी साजिश का हिस्सा  है। मायावती ने आगे कहा कि मेरी अपील है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इसका स्वतः संज्ञान लेकर ऐसे सभी संगठनों पर रोक लगाए जो देश का नाम प्रयोग करने में लगे हुए हैं | 

उन्होंने कहा कि हमने नए बने इंडिया गठबंधन और सत्ता पक्ष के गठबंधन दोनों से बसपा दूरी बनाई है। मायावती ने कहा कि बीजेपी का इस प्रकार के मुद्दों को उठाना सोची समझी साजिश है, जिससे देश के भीतर महंगाई,बेरोजगारी जैसी आम लोगों से जुड़ी बातों को दरकिनार किया जा सके। 


उन्होंने कहा कि दोनों दलों के इस प्रकार के मुद्दों को लेकर देश में संकीर्ण और स्वार्थ की राजनीति को बढ़ावा मिलना तय है, जो सर्वथा अनुचित है। बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर सत्तापक्ष को इंडिया गठबंधन पर ऐतराज था तो इसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता था ,ना कि इस मामले पर राजनीति की जानी चाहिए थी।   

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |