Train Time Table Change: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! एक अक्टूबर 2023 से कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव होने वाला है | जानिए ट्रेनों की नई टाइम टेबल क्या है |
नई दिल्ली | अक्टूबर महीने में आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं | इसी कड़ी में एक अक्टूबर से कई ट्रेनों के टाइम टेबल भी बदलने जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी 18 ट्रेनों के शेड्यूल में चेंज किया है |
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी इनमें शामिल है | पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेनों के टाइम टेबल चेंज हो जाएंगे | टाटा-दानापुर का आरा स्टेशन तक विस्तार हुआ है |
Train Time Table Change: दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस के स्टेशनों का भी बदलेगा टाइम टेबल
दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस (13236) सुबह 4.50 बजे दानापुर से प्रस्थान करती थी | ये अब 5.25 बजे चलेगी. यह ट्रेन पटना में 5.10 बजे पहुंचती थी. ये अब 5.15 बजे प्रस्थान करती थी | अब ट्रेन पटना 5.50 बजे पहुंचेगी और 5.55 बजे प्रस्थान करेगी | दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस (13402) दानापुर से 4.25 बजे के बजाए 4.20 बजे पहुंचेगी | ट्रेन 4.50 बजे की जगह 4.45 बजे प्रस्थान करेगी.| पटना-जयनगर एक्सप्रेस (15528) पटना से शाम 5.05 बजे की जगह अब पांच बजे प्रस्थान करेगी.
Train Time Table Change: नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस के स्टेशनों का शेड्यूल भी बदला
नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस किउल ट्रेन का भी समय बदला है | अब शाम 5.40 बजे की जगह 4.55 बजे पहुंचेगी और 5.45 की जगह शाम पांच बजे प्रस्थान करेगी. पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (18625) पूर्णिया से रात 2.05 बजे की जगह रात 1.25 बजे प्रस्थान करेगी. पटना में यह सुबह 09.50 बजे पहुंचेगी और 10 बजे प्रस्थान करेगी. गया में ये ट्रेन दोपहर 1.40 बजे के बजाए दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी | गया से ये ट्रेन दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान करेगी. जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस (13023) जयनगर से शाम 7.47 बजे के बजाए शाम 6.35 बजे प्रस्थान करेगी.
फतुहा-बक्सर पैसेंजर (03261) फतुहा से शाम पांच बजे के बजाए 04.20 बजे प्रस्थान करेगी. पटना-किउल पैसेंजर ट्रेन पटना से रात 09.25 बजे की बजाए रात 09.05 बजे प्रस्थान करेगी | वहीं नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस (14004) किउल में शाम 4.07 बजे के बजाए शाम चार बजे पहुंचेगी | ये 04.12 बजे के बजाए 04.05 बजे प्रस्थान करेगी|