यूपी में योगी सरकार के तबादलों का दौर जारी हैं | कई जिलों के डीएम और सीडीओ का स्थानान्तरण हुआ है | बाराबंकी जिले के नये डीएमआईएएस सत्येन्द्र कुमार को बनाया गया है |
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । यूपी में योगी सरकार के तबादलों का दौर जारी हैं। कई जिलों केडीएम और सीडीओ का स्थानान्तरण हुआ है। बाराबंकी जिले के नये डीएमआईएएस सत्येन्द्र कुमार को बनाया गया है, सत्येन्द्र कुमार 2013 बैच के आईएएस हैं।
इससे पूर्व सत्येंद्र कुमार महाराजगंज में बतौर जिलाधिकारी तैनात थे। जबकि उनकी जगह पर योगी सरकार ने अनुनय झा को डीएम बनाकर महाराजगंज भेज दिया है। इसके पहले अनुनय झा मथुरा में नगर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
आईएएस लिस्ट
महाराजगंज और बाराबंकी के अलावा फतेहपुर, झांसी, बरेली और सुलतानपुर के डीएम को भी बदल दिया गया है।
आईएएस रवींद्र कुमार -II को बरेली का डीएम बनाया गया है। इससे पहले वह झांसी में बतौर जिलाधिकारी तैनात थे। जबकि झांसी का डीएम अविनाश कुमार को बनाया गया है। कृतिका ज्योत्सना सुल्तानपुर की डीएम बनाई गयी हैं। वहीं सी इंदुमती को डीएम फतेहपुर बनाया गया है।