यूपी में योगी सरकार ने पीसीएस अफसरों के तबादले किये हैं। इसके अलावा कुछ आईएएस अफसरों के भी स्थानान्तरण हुये हैं।
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । यूपी में योगी सरकार ने पीसीएस अफसरों के तबादले किये हैं। इसके अलावा कुछ आईएएस अफसरों के भी स्थानान्तरण हुये हैं।
सरकारी सूची के मुताबिक कासगंज में एसडीएम के पद पर तैनात कल्पना चौहान को मथुरा वृंदावन का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। पीसीएस हमीद हुसैन मेरठ में एसडीएम के पद पर तैनात थे। उन्हें उप जिलाधिकारी शामली की जिम्मेदारी सौपीं गई है।
पीसीएस संजीव कुमार राय का महोबा से तबादला संतकबीरनगर किया गया है। उन्हें उप जिलाधिकारी बनाया गया है। संजीव कुमार महोबा में एसडीएम के पद पर तैनात थे। एसडीएम बरेली रहे अनिल यादव का स्थानान्तरण फतेहपुर कर दिया गया है। अनिल यादव को फतेहपुर में उप जिलाधिकारी के तौर पर तैनाती मिली है। वहीं मलखान सिंह उप जिलाधिकारी झांसी बनाए गए हैं। इससे पहले मलखान सिंह एसडीएम इटावा की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
इसके अलावा आईएएस वंदना त्रिपाठी को एसीईओ नोएडा बनाया गया है। जबकि एसीईओ नोएडा रहे प्रभाष कुमार को विशेष सचिव खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है।