UP : योगी सरकर का निर्णय , सड़क हटेंगी खटारा बसें, कम होंगे एमएसटी के दाम

UP : योगी सरकर का निर्णय , सड़क हटेंगी खटारा बसें, कम होंगे एमएसटी के दाम

लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में कई निर्णय लिए गए | 

UP : योगी सरकर का निर्णय , सड़क हटेंगी खटारा बसें, कम होंगे एमएसटी के दाम

Highlights :-

👉यात्रियों की सुविधा के लिए कम किराये पर मासिक पास योजना प्रभावी की जाएगी

👉संविदा चालकों व परिचालकों को दो वर्ष के अन्तराल में वर्दी का कपड़ा खरीदने व सिलाई के लिए 1800 रुपये भुगतान होगा 

👉मोटर दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को पूर्व निर्धारित राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किए गए

लखनऊ,पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है कि अवधि पूरी कर चुकीं सीएनजी बसें निष्प्रयोज्य घोषित कर नीलाम की जाएंगी। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए मासिक पास के दाम घटाए जायेंगे । 

मंगलवार को आयुक्त कार्यालय पर लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में कई मुख्य प्रस्ताव रखे गए। जिस पर मंडलायुक्त ने विचार-विमर्श किया। जिसमें ऐसी सीएनजी बसें जिनकी आयु पूर्ण हो चुकी है लेकिन निर्धारित किमी पूर्ण नहीं हुए हैं और बसें संचालन योग्य नहीं हैं निष्प्रयोज्य घोषित कर नीलाम करने का निर्णय हुआ । वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए कम किराये पर मासिक पास योजना प्रभावी की जाएगी। संविदा चालकों व परिचालकों को दो वर्ष के अन्तराल में वर्दी का कपड़ा खरीदने व सिलाई के लिए 1800 रुपये भुगतान होगा । मोटर दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को पूर्व निर्धारित राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किए गए। 

यह भी तय हुआ कि लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज के संविदा चालकों व परिचालकों द्वारा वित्तीय वर्ष में किसी भी तरह की दुर्घटना न होना, निर्धारित किमी व दिवस पर ड्यूटी पूरी करने पर उन्हें सेवा से वंचित नहीं किया जाएगा।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.