पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि गाड़ी चोरी की है, भभुआ कचहरी बिहार से 12 जनवरी 2017 को चुराया था ।
![]() |
फोटो -बरामद मोटर साईकिल गिरफ्तार अभियुक्त के साथ प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव पुलिस टीम |
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
धीना |पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव द्वारा मय पुलिस टीम कें साथ जनौली तिराहा पर संदिग्घ व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था कि तभी कस्बा कमालपुर की तरफ सें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया ,पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो अचानक मोटरसाइकिल मोडकर भागने का प्रयास करने लगा |
वही मोटरसाइकिल सहित फिसलकर गिर गया जिसकों घेर कर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि गाडी चोरी की हैं जिसको मै भभुआ कचहरी बिहार से दिनांक 12.01.2017 को चुराया था । पकडे जाने के डर से भाग रहा था । अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब सवा पांच बजेशाम नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया ।
विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब यह गाड़ी चोरी की हैं , जिसको मैने भभुआ कचहरी बिहार सें दिनांक 12.01.2017 को चुराया था औऱ पकडे जाने के डर से गाडी में लगे नम्बर प्लेट BR 45D1114 को निकालकर फेक दिया तथा फर्जी नम्बर प्लेट UP64H8595 बनवाकर इस गाडी में लगवाकर गाडी का उपयोग कर रहा था ।
गिरफ्तार अभियुक्त तथा बरामद मोटरसाइकिल को थाना स्थानीय पर लाकर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 108/23 धारा 411/420/467/468 भादवि का अभियोग दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अभियुक्त--- जीत बहादुर उर्फ सोनू यादव पुत्र भीम यादव निवासी ग्राम बभनियांव थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष|
आपराधिक इतिहास--- मु0अ0सं0 108/2023 धारा 411/420/467/468 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली |बरामदगी मो0सा0 पैशन प्रो BR45D 1114 रंग काला चेचिस नम्बर MBLHA10AWDHC26553 कूट रचित नम्बर प्लेट UP65H8595
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, बरिष्ठ उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी,हे0का0 ज्ञानधारी सिंह का0 हरेन्द्र यादव,का0 राजेश कुमार शामिल रहे |