चन्दौली पुलिस ने 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध की गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

चन्दौली पुलिस ने 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध की गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध करने वालों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही  की जा रही है|                                                                                             



👉जनपद में संगठित/पेशेवर अपराधियों, गौ तस्करों/मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कसा जा रहा शिकंजा  

By_Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली | 

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। 

निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली रामवीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दौली द्वारा मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के लीडर व उसके साथी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई ।

  गैंग लीडर संतोष गोड उर्फ डब्लू गोड पुत्र स्व. सेचन गोड निवासी चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली तथा सदस्य अभियुक्त (2) प्रवीण कुमार सिंह चौहान पुत्र पंचम सिंह चौहान निवासी खण्डवारी चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली का एक संगठित मादक पदार्थ तस्करों का आपराधिक गिरोह है, जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय होना पाया गया| 

 जिनके द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक ,भौतिक एवम् अन्य दुनियाबी लाभ हेतु हेरोइन की तस्करी करते है | 

इनके विरुद्ध थाना चन्दौली पर मंगलवार को मु.अ.सं. 286/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।

नाम पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–

गैंग लीडर - संतोष गोड उर्फ डब्लू गोड पुत्र स्व. सेचन गोड निवासी चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली  

1. मु.अ.सं. 242/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 
2.  मु.अ.सं. 286/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली  

 गैंग सदस्य - प्रवीण कुमार सिंह चौहान पुत्र पंचम सिंह चौहान निवासी खण्डवारी चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली

1. मु.अ.सं. 242/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 
2. मु.अ.सं. 286/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |