क्राइम : टैम्पो से धक्का मार गिराकर रूपए लेकर भाग रहे 02 लोगों को कंदवा पुलिस ने धर दबोचा

क्राइम : टैम्पो से धक्का मार गिराकर रूपए लेकर भाग रहे 02 लोगों को कंदवा पुलिस ने धर दबोचा

थाना प्रभारी कंदवा श्यामा तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा तलाशपुर मोड के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रेमचन्द्र चौरसिया व श्रवण उर्फ सरवन राम को गिरफ्तार किया गया। 

क्राइम : टैम्पो से धक्का मार गिराकर रूपए लेकर भाग रहे 02 लोगों को कंदवा पुलिस ने धर दबोचा
 टैम्पो से धक्का मार गिराकर रूपए लेकर भाग रहे 02 लोगों को कंदवा पुलिस ने धर दबोचा 

मुख्य बातें  

 👉अपराधियों/अराजकतत्वों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 
 👉यूपी-112 से मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल हुई एलर्ट
 👉प्रभारी कंदवा ने चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 
  👉पुलिस की सतर्कता से चोरी के पूरे पैसे भी हुए बरामद


By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print 

  चंदौली | पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्त/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के निर्देशन में प्राप्त इवेंट की सूचना - "एक व्यक्ति को टैम्पो से धक्का मार गिराकर 02 लोगों द्वारा उसके रूपए लेकर भाग रहे" पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कंदवा मय पुलिस टीम द्वारा तलाशपुर मोड के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रेमचन्द्र चौरसिया व श्रवण उर्फ सरवन राम को गिरफ्तार किया गया। 

चोरी किये 22 हजार 500 रुपया व एक अदद चापड़ व एक अदद टैम्पों UP 62 BT 7116  बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/2023 382,411 भा0द0वि व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

 पूछताछ विवरण

अभियुक्त प्रेमचन्द्र चौरसिया व श्रवण उर्फ सरवन राम से पूछने पर बता रहा है कि हम लोग जमानिया स्टेशन से 300 रुपया भाडा बताकर टैम्पों  में दीनानाथ बिन्द पुत्र स्व. शिवनाथ ग्राम व पो0 पीडखीर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर के बैठा लिये थे और जब कंजेहरा ब्रहृम बाबा मंदिर के पास पहुँचे तो बैठे दीनानाथ के चापड दिखाकर उसके जेब में रखे 22500 रुपये को निकालकर घक्का देकर गड्डे मे गिरा दिया और हम टैम्पों लेकर दुर्गावती चले गये और आपस में आधा आधा बांट लिये थे।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-प्रेमचन्द्र चौरसिया पुत्र स्व0 शम्भूनाथ चौरसिया निवासी पावर हाउस मोहल्ला जमानिया कस्बा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 52 वर्ष 
2-श्रवण उर्फ सरवन राम पुत्र हरिराम निवासी लोधीपुर जमानिया कस्बा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष

बरामदगी

-1-बाईस हजार पाँच सौ रुपये
2- एक अदद चापड 
3- एक अदद टैम्पो

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 

1. प्रभारी निरीक्षक कंदवा श्यामा तिवारी
. उ0नि0 श्री प्रकाश यादव
2.का0 संजय कुमार मिश्र
3. का0 मनीष कुमार याद,
4. म0का0 रूबी सिंह,यूपी 112 टीम-1- मुख्य आरक्षी सुरेश पासवान
2- आरक्षी सुजीत प्रजापति
3- हो0गा0चालक राम आशीष यादवशामिल रहे

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |