कन्दवा पुलिस ने पिकअप में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे एक पशु तस्कर के साथ 04 गोवंश बरामद किया |
👉इमिलिया थाना धीना निवासी गो तस्कर गिरफ्तार
👉सिसौडा नहर पुलिया के पास से बरामदगी एवं गिरफ्तारी में मिली थाना कन्दवा पुलिस टीम को सफलता
👉अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं गो तस्करों के विरुद्ध लगातार चल रहा पुलिस का डंडा
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
Purvanchal News Print | पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे अभियान चलाया जा रहा |
इस क्रम में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना पर सिसौडा नहर पुलिया के पास से 01 नफर अभियुक्त पिकप UP61J3635 पर लादकर 04 राशि गोवंशीय पशु को वध हेतु ले जाते हुए गिरफ्तारी किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 99/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरणः-
अभियुक्त सुनिल यादव पुत्र शंकर यादव निवासी इमिलिया थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष से पूछताछ में बताया कि गोवंश पशुओ मेरे वाहन मालिक इकट्ठा कर पिकप में लादवा कर मुझे बिहार वध हेतु भेजते हैं जहां पर अधिक रुपया मिलता है उसे हम लोग बराबर बराबर बाटते हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
सुनिल यादव पुत्र शंकर यादव निवासी इमिलिया थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद पिकप नम्बर UP61J3635
2- 04 राशि गोवंशीय पशु
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी थाना कन्दवा
2-उ0नि0 रामभवन यादव
3.उ0नि0 मुन्ना राम,
4- का0 रजत पाण्डेय
5-का0 संजय मिश्रा
6. का0 मनीष यादव
7-म0का0 रुबी सिंह शामिल रहे |