चंदौली जनपद के धानापुर थान क्षेत्र से वध हेतु बिहार ले जाए जा रहे 05 गो तस्करों को गिरफ्तार 21 गोवंश को पुलिस ने बरामद किया |
![]() |
गिरफ्तार पशु तस्करों के साथ क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक धानापुर प्रशांत कुमार, पुलिस टीम |
👉क्रूरतापूर्ण तरीके से बांधकर मारते-पीटते पैदल ले जाया जा रहा था
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
चंदौली / धानापुर | पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद में पशु तस्करी की रोकथाम व पशु तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में धानापुर थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 शिवबाबू यादव, उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव, उप निरीक्षक प्रेम शंकर यादव, हेड कां धीरेन्द्र यादव, हेड कां संजय सोनकर, कां प्रियेश यादव मय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की कुछ व्यक्ति पैदल रास्ते से काफी संख्या में गोवंशों को वध हेतु बिहार ले जा रहे हैं |
एक व्यक्ति जो बाईक से है उसके द्वारा रास्ते का लोकेशन दिया जा रहा है कि उक्त सूचना पर थाना स्थानीय से पुलिस बल को तलब कर साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान प्रसहटा धरांव मार्ग पर पहुंचे | जहां मुखबिर खास के इशारे पर बाईक से लोकेशन देते हुए जा रहे एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देख भागने का प्रयास किया गया |
लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया| जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुकेश यादव पुत्र भोला यादव निवासी ग्राम महराजगंज , रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली बताया तथा भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे साथी पैदल रास्ते से अपने साथ 21 गोवंशों को लेकर बिहार जा रहे हैं, और मैं उन्हें रास्ते का लोकेशन दे रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।
कुछ देर इन्तजार करने के बाद देखा गया कि 04 लोग कई गोवंशो को रस्सियों से बांधकर हाकतें मारते हुए पैदल ले कर आ रहे हैं, पुलिस टीम को देखते ही चारों व्यक्ति भागने लगे कि जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरकर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया ।
पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी नाम पता पूछा गया तो अपना नाम त्रिलोकी यादव पुत्र शिवमूरत यादव निवासी ग्राम चकरा पोस्ट टांडाकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली , नन्दलाल राम पुत्र केवल राम निवासी ग्राम डुमरी पोस्ट कविलाशपुर थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार , भोला यादव पुत्र स्व0 बंशी यादव निवासी ग्राम महराजगंज पोस्ट रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली , महेन्द्र राम पुत्र स्व0 श्याम बिहारी राम निवासी ग्राम बिरना पोस्ट अमरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली बताया तथा भागने का कारण पूछने पर बता रहें हैं कि साहब यह कुल 21 राशि गोवंश को लेकर हम लोग बिहार को जा रहे थे। जहां से इन्हें वध हेतु बेच दिया जाता है। जिससे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। हम लोग काफी दिनों से यही काम करते आ रहें हैं।
गोवंशो को देखा गया तो उनकी हालत काफी खराब थी। सभी पशु हांफ रहें थे और मुंह से झाग निकल रहा था। जिन्हें अवमुक्त कराया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से मौके पर कुल 21 राशि गोवंश की बरामदगी की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों को उनके अपराध का बोध कराते हुए गोवंशों को कब्जा पुलिस में लेते हुए अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है |
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों में दो पर गैगेस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है और शेष अभियुक्तों पर अन्य थानों में कई अभियोग पंजीकृत हैं |यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी |