समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
👉आपरेशन सड़क पर शुरूर ,चलाकर पुलिस उतर रही नशेबाजों का नशा
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा "आपरेशन सड़क पर शुरूर" अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान पिछले 24 घण्टों में 100 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है।
जिसमें कल 28/10/2023 को थाना मुगलसराय 06, अलीनगर 06, चंदौली 02, सैयदराजा 10, चकिया 06, कंदवा 07, धानापुर 04, धीना 03, सकलडीहा 07, शहाबगंज 07, बबुरी 04, बलुआ 34, इलिया 02 लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्यवाही की गयी।