संरक्षक दयाराम यादव के नेतृत्व में विराट कुश्ती दंगल कमेटी की सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से दंगल कमेटी का गठन किया गया। इसमें आगामी 25 अक्तूबर को विराट कुश्ती दंगल कराने का निर्णय हुआ ।
कमालपुर,चंदौली | विराट कुश्ती दंगल कमेटी की बैठक मंगलवार को संरक्षक दयाराम यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। मौके पर सर्वसम्मति से दंगल कमेटी का गठन किया गया।इसमें आगामी 25 अक्तूबर को विराट कुश्ती दंगल कराने का निर्णय लिया गया। दंगल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान प्रतिभाग करेंगे।
दंगल कमेटी में संरक्षक दयाराम यादव, संयोजक सोनू यादव, व्यवस्थापक त्रिलोकीनाथ जायसवाल, अध्यक्ष शंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष राजू अग्रहरि, संतोष कुमार प्रधान, मनोज यादव, भोला जायसवाल, कोषाध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, महामंत्री शिवजी वर्मा, मंत्री विपिन रस्तोगी, सचिव पीयूष यादव, सोहराब अली, अरविंद कुमार गोंड, इमरान बीडीसी व प्रवक्ता अतहर अंसारी को सर्वसम्मति से बनाया गया।
संरक्षक दयाराम यादव ने बताया कि इस बार दंगल 25 अक्टूबर को कराया जाएगा।दंगल में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान प्रतिभाग करेंगे।इसमें बिहार, दिल्ली, हरियाणा, वाराणसी, जौनपुर,भदोही, आजमगढ़, मेरठ, डीएलडब्ल्यू,गाजीपुर आदि जगहों के पहलवान आ रहे है। इस मौके पर नीरज अग्रहरि पत्रकार, अभिलाष यादव, मन्ना यादव, अरविंद कुमार, लोरिक यादव, राजकरण यादव, संजय त्रिशूलिया, माजिद अंसारी, अमित यादव, राजू बिन्द, मोनू यादव, आनंद यादव, मोछू यादव, अमीरचंद, करन यादव आदि रहे।