बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 04 नवंबर को जी सिनेमा पर होने वाला है।
👉अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस वर्ष ही फिल्म गदर 2 प्रदर्शित हुयी है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ की शानदार कमाई की
मुंबई, Purvanchal News Print। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 04 नवंबर को जी सिनेमा पर होने वाला है । अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस वर्ष ही फिल्म गदर 2 प्रदर्शित हुयी है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ की शानदार कमाई की है। ज़ी सिनेमा पर 04 नवंबर को रात्रि 8 बजे ‘गदर 2’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।
अनिल शर्मा ने बताते हैं कि , गदर 2 की रिलीज़ के साथ ही यह एक शानदार सफर रहा है और दर्शकों के बीच इस फिल्म की अपील देखना कमाल का अनुभव है। ‘गदर 2’ यह साबित करती है कि किस तरह सिनेमा और कहानी का जादू हम सभी को बन्दर रखता है। ‘गदर’ वर्षों से दर्शकों के दिलों में बसी हुई है और ‘गदर 2’ के साथ गदर के भी वही जज़्बात और खासियतें सामने लाने का मौका मिलना एक बड़ी खुशकिस्मत की बात है।
मुझे खुशी है कि ज़ी सिनेमा इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचा रहा है। यह सिर्फ हमारी फिल्म नहीं है, यह जनता की फिल्म है और ज़ी सिनेमा इस जनता की फिल्म को जनता के घर लाने वाला है। गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा की अहम भूमिका है। गदर 2, सुपरहिट फिल्म ‘गदर - एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है।