भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर विवाह सीरीज की तीसरी फिल्म 'विवाह 3' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
Bhojpuri Cinema News : इस फिल्म में एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू और इंडस्ट्री की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे अभिनय करती हुईं नजर आएंगी ।
फिल्म के फर्स्ट लुक की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है। यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट की जा रही प्रोड्यूसर निशांत उज्जवल की इस फिल्म को लेकर भोजपुरी फिल्मों के चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है ।
फिल्म ‘विवाह 3’ के फर्स्ट लुक में एक फोल्ड किये हुए कागज के पन्नों में चिंटू और आम्रपाली की परछाई नजर आती है। वहीं एक फ्रेम में वे शादी के जोड़ें में दोनों नजर आ रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को देख कर तो साफ लगता है कि यह फिल्म पारिवारिक और सामाजिक मुद्दे पर आधारित होगी।
इस फिल्म के बारे में प्रदीप पांडेय ने बताया कि यह फिल्म क्लास के साथ-साथ मास ओरिएंटेड भी है। उन्होंने कहा कि आम्रपाली दुबे के साथ विवाह सीरिज की यह हमारी दूसरी फिल्म है और मुझे यकीन है कि यह फिल्म भी एक बार फिर बाजी मारेगी। फिल्म विवाह 3 में भी मेरा शानदार किरदार है। इस किरदार में दर्शकों को मैं खूब पसंद आने वाला हूं।
वहीं फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल कहते है कि दिल थाम कर बैठिये। एक मजेदारी फैमली ड्रामा वाली फिल्म लेकर हम लोग तैयार हैं। इसकी एक झलक फर्स्ट लुक में दिखी है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी सामने आएगा। हमने इस फिल्म को बिग स्केल पर रेडी किया हुआ है। फिल्म में सभी कलाकारों की दिल में उतरने वाले किरदार है,सबने बखूबी निभाया भी है।