लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) की बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन 4512 सस्ते फ्लैट दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) की बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन 4512 सस्ते फ्लैट दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे। कल रविवार को उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसंतकुंज व देवपुर पारा आवासीय योजना, राष्ट्र प्रेरणा स्थल व ग्रीन कॉरिडोर पर पहुंच कर प्रगति का जायजा लिया।
इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने पर उन्होंने एशिया कंस्ट्रक्शन को चेतावनी जारी की है, साथ ही सभी छह ठेकेदारों के प्रतिनिधियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरे करा लिए जाएं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निरीक्षण में उपाध्यक्ष ने म्यूजियम ब्लाॅक के निर्माण समेत अन्य कार्यों में भी तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए बाउन्ड्रीवाॅल के निर्माण का कार्य पुलिस बल की उपस्थिति में एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराया जाए। इस मौके पर मुख्य अभियंता एके सिंह व अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे।
ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के कार्यों का भी निरीक्षण
ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया । उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर सड़क निर्माण में तेजी लाने को कहा । जल निगम के अधिकारियों से बात करके प्रोजेक्ट में बाधा बन रही पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।
अवैध साेसाइटी वालों बीच से बना लिया रास्ता
देवपुर पारा आवासीय योजना में निर्माणाधीन एमएमआईजी, एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस टॉवरों का निरीक्षण किया गया । कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने सम्बंधित ठेकेदार को चेतावनी दी गई । निरीक्षण में पाया कि आस-पास स्थित अवैध साेसाइटी वालों ने योजना के बीच से अपना रास्त बना भी लिया है। उपाध्यक्ष ने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध निर्माण व प्लॉटिंग के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जोनल अधिकारी को निर्देश दिया ।