यूपी की राजधानी में युवक का जज पर हमला, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, मचा हड़कंप

यूपी की राजधानी में युवक का जज पर हमला, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, मचा हड़कंप

यूपी की राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि बुधवार की देर रात को जब एक जज साहब का ही एक युवक ने कालर पकड़ लिया ।

यूपी की राजधानी में युवक का जज पर हमला, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, मचा  हड़कंप
सांकेतिक फोटो 


लखनऊ। यूपी की राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि बुधवार की देर रात को जब एक जज साहब का ही एक युवक ने कालर पकड़ लिया और उनकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की । जज के अर्दली ने किसी तरीके से बचाया तब जाकर आरोपी युवक ने उनको छोड़ा और कार लेकर भाग निकला ।

गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस उस आरोपी युवक की ढूंढ रही है। जज ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश में दो टीमें लगा दी गयी हैं। 

उल्लेखनीय हो  कि राजधानी के पाश कालोनी डालीबाग की बटलर पैलेस इलाके में रहने वाले अपर जिला व सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट आशुतोष कुमार सिंह देर शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट पर घर से अपनी गाड़ी से निकले हुए थे। उनका अर्दली गौरव वर्मा उनके साथ भी था। वह डालीबाग के नेहा त्रिपाठी सैलून के सामने पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही एक बलेनो कार ने उनकी गाड़ी में बायीं तरफ से टक्कर मार दी।


जिसके बाद कार सवार ने उनको रुकवाया और गाली गलौज करते हुए कॉलर पकड़कर बाहर खींच लिया। इसके बाद उसने उनका गला दबाकर हत्या करने  कोशिश की। अर्दली गौरव ने किसी तरह से जज साहब को उससे बचाया, जिसके बाद युवक अपनी कार बलेनो लेकर फरार हो गया ।

जज ने तहरीर में कार नंबर लिखा है इसका नंबर यूपी 32 एनडब्ल्यू 1748 है। पुलिस ने जांच में बताया कि ये बलेनो कार गुलनार खान के नाम पर है | आरोपी युवक निरालानगर डालीगंज का रहने वाला है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जज की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज क्र लिया गया है।

बताया जाता है कि गाड़ी टकराने के बाद विवाद हुआ था। जिसके बाद यह घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में है , पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी ।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |