ओड़ौली गांव में दुकान पर बिक रही थी शराब, थाने पर महिलाओं का हंगामा

ओड़ौली गांव में दुकान पर बिक रही थी शराब, थाने पर महिलाओं का हंगामा

ओड़ौली गांव में परचून की दुकान पर शराब की बिक्री से नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को कोतवाली पर हंगामा किया। एसपी के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर सीओ ने हल्का दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर किया |


👉सीओ ने हल्का दरोगा पर की कार्यवाही, जांच के आदेश

सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के ओड़ौली गांव में परचून की दुकान पर शराब की बिक्री से नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को कोतवाली पर हंगामा किया। आरोप लगाया की हल्का दरोगा से शिकायत के बावजूद शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश न लगने से आए दिन शराब के नशे में मारपीट होती है। 

महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने एसपी के निर्देश पर बीट के दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं शराब के साथ गांव से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर  कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ओड़ौली गांव में पिछले कुछ दिनों से दो किराने की दुकानों पर खुलेआम देशी शराब की बिक्री की जा रही थी। शराब पीकर आए दिन नशेड़ी आपस में मारपीट कर ले रहे थे। आरोप है कि हल्का दरोगा से जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कार्रवाई के बजाय शराब बेचने वाले को ही संरक्षण देना शुरू कर दिया। जबकि आबकारी विभाग भी शिकायत के बाद मौन रहा। 

                                                      अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह

शुक्रवार को शराब के नशे में नहर में गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत नाजुक है। जिसके बाद कोतवाली पहुंची महिलाओं ने जमकर हंगामा किया व कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी की। मामला एसपी के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर सीओ ने हल्का दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया व शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि एक फरार हो गया। इस बावत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए हल्का दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है व कच्ची शराब के साथ गांव के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |