राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा के बीच तलाक हो चुका है।
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा के बीच तलाक हो चुका है। श्री पायलट के विधानसभा चुनाव में टोंक विधानसभा सीट से मंगलवार को दाखिल किए अपने नामांकन पत्र में दिए शपथ पत्र में खुद को तलाकशुदा बताया है। इस कागजात से यह खुलासा हुआ है।
उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरने के दौरान दिए इस शपथ पत्र में अपनी पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा हुआ है। उल्लेखनीय हो कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में श्री पायलट ने अपने हलफनामे में सारा का भी जिक्र किया था। श्री पायलट की शादी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा से साल 2004 में हुई थी।