चंदौली : पुलिस पेंशनर्स की मासिक बैठक में की गयी बड़ी पहल

चंदौली : पुलिस पेंशनर्स की मासिक बैठक में की गयी बड़ी पहल

सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती द्वारा समस्त पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गयी |

चंदौली : पुलिस पेंशनर्स की मासिक बैठक में की गयी बड़ी पहल

👉उप्र सरकार द्वारा सबेरा योजना की दी गयी जानकारी 


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

 Purvanchal News Print | पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार पुलिस पेंशनर्स से लगातार सामंजस्य बनाए रखने तथा उनकी समस्याओं का समाधान व सुझावों पर अमल हेतु प्रतिमाह होने वाली बैठक सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती द्वारा समस्त पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गयी |

 फिर पुलिस विभाग में उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। सभी को उ0प्र0 सरकार द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों की सुरक्षा, सहयोग एवं सहायतार्थ संचालित "सवेरा योजना" के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

  

क्या है सवेरा योजना, किसके लिए लागू ? 

'सवेरा योजना' उ0प्र0 सरकार की सबसे सकारात्मक पहल है। यह योजना 60 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य है कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अकेले रहते हैं, उनकी देखभाल व सहायता करने वाला कोई नहीं है। उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हों अथवा कोई भी परेशानी या वह किसी भी प्रकार के संकट में हैं तो उनकी मदद की जाए। 


चंदौली : पुलिस पेंशनर्स की मासिक बैठक में की गयी बड़ी पहल

बुजुर्ग की किसी भी समस्या पर तत्काल पुलिस उपलब्ध होकर समस्याओं का समाधान कराती है तथा उन्हें हर तरह का सहयोग व सुरक्षा का भरोसा भी दिलाती है। ऐसे लोगों को सहायता के लिए नजदीकी थाने की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस पुलिस ऐसे बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछने उनके घर भी लगातार जाया करती है। 'सवेरा योजना' का मकसद है कि अकेले रह रहे बुजुर्गों की जिंदगी में भी हमेशा उजाला बना रहे।
          
जनपद चन्दौली में ऐसे कुल 12,870 बुजुर्गों का प्राइमरी रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमें से अब तक 7906 बुजुर्गों का सेकंडरी रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |