केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने जनप्रतिनिधियों सहित श्रम दान कर दिया स्वच्छता का संदेश

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने जनप्रतिनिधियों सहित श्रम दान कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद चंदौली के विभिन्न स्थलों, कार्यालयों में सामूहिक श्रमदान किया गया।


👉45 सफाई कर्मियों को किया सम्मानित,साथ ही आम जनमानस को दिलाई स्वच्छता की शपथ

चंदौली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वछांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 बजे सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान का आह्वान किया गया | जिसके क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद चंदौली के विभिन्न स्थलों, कार्यालयों में सामूहिक श्रमदान किया गया।

इस क्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, मा. विधायक रमेश जायसवाल एवं अन्य जन प्रतिनिधियों सहित सामूहिक रूप से श्रमदान देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वछांजली अर्पित की गई।मंत्री द्वय द्वारा झाड़ू लगा कर आम जन मानस को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर महेंद्र नाथ पांडेय ने 45 सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने आम जनमानस को दिलाई स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

जनपद  में स्वच्छता ही सेवा "कचरा मुक्त भारत" अभियान अन्तर्गत  जनपद के समस्त 734 ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, पंचायत सहायक व ग्रामीणों द्वारा अभियान के रूप में सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता सपथ भी दिलाया गया।

जन समुदाय को जागरूक किए जाने हेतु बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सक्रिय ग्राम प्रधानगण ने ग्राम की गलियों से पालीथीन एकत्र कर पालीथीन मुक्त ग्राम बनाने का संदेश दे कर जन मानस को जागरूक किया गया। 

 जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों सहित मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), विकास खण्ड नियामताबाद के समस्त अधिकारीगण/ कर्मचारी एवं आम जनमानस प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.