नवयुवक मंगल दल की ओर से "मिशन शक्ति" के तहत बेटी सम्मान समारोह का आयोजन के साथ ही नुक्कड़ नाटक भी खेला गया |
सकलडीहा, चंदौली । क्षेत्र के कम्हारी गांव में नवयुवक मंगल दल की ओर से "मिशन शक्ति" के तहत बेटी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इस दौरान बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के तहत नुक्कड़ नाटक खेला गया।
वही गीतकार अनिल दिवाना ने अपने मिशन शक्ति की गाना पर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में सीओ सकलडीहा राजेश राय ने मिशन शक्ति के तहत पर्ची का वितरण कराते हुए बेटियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीओ सकलडीहा ने कहा कि बेटिया हमारी सम्मान और अभिमान है। बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा जागरूक समाज का दायित्व है। आज से हम सभी यह शपथ लेते है कि बेटी का पैर छूकर आशीर्वाद लेंगे।
इसके पूर्व सीओ ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन सहित महिला हेल्प डेक्स व महिला सुरक्षा व अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हेल्प लाइन नंबर पर्ची के माध्यम से वितरण कराया। अंत में सीओ राजेश कुमार राय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बेटियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अजय यादव, बुल्लू, अश्वनी श्रीवास्तव, भाईराम, अरूण रत्नाकर, राकेश पटेल, निठोहर सत्यार्थी, त्रिभुवन राम,राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।