जल जीवन मिशन ( हर घर नल योजना ) के प्रगति कीसही आकड़े प्रस्तुत करे नामित कंपनिया :डीएम चंदौली

जल जीवन मिशन ( हर घर नल योजना ) के प्रगति कीसही आकड़े प्रस्तुत करे नामित कंपनिया :डीएम चंदौली

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन ( हर घर नल योजना ) के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 


👉समय सीमा में योजना का लाभ न देने पर की जाएगी कठोर कार्यवाही। जिलाधिकारी 

 👉डाटा के अनुरूप  स्थलीय निरीक्षण में कमी पाई गई तो जिम्मेदार होगी नामित कम्पनी  



चंदौली । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन ( हर घर नल योजना ) के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में  जिलाधिकारी ने कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले एजेन्सी से धीमी गति का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताए गया की कही कही जमीन विवाद सम्बंधित दिक्कत आ रही है तो कुछ जगहों पर अभी जमीन का चिन्हांकन नही किया गया है और मजदूरों की उपलब्धता कम है।

 जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे जल्द से जल्द जमीन विवाद का निस्तारण व शेष जगहों पर जमीन का चिन्हांकन करते हुवे कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। साथ ही मजदूरों की संख्या में वृद्धि करे।वन क्षेत्र में ज्वाइंट टीम वन विभाग, तहसील से अधिकारी तथा जल निगम से एक साथ सर्वे करेंगे वहा पर उत्पन होने वाली समस्या का संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारित करते हुवे कार्य प्रारम्भ करे। 

जिलाधिकारी ने सभी नामित कंपनियों को निर्देशित करते हुवे कहा की फरवरी 2024 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का प्लान चार्ट बना कर उपलब्ध कराए समय समय पर टेक्निकल टीम जांच करती रहे किसी प्रकार से कार्य के गुणवत्ता में कमी नहीं आनी चाहिए।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुवे कहा की आपस में तालमेल बनाते हुवे लम्बित मामलो का त्वरित निस्तारण करें । 

जिन विभागो द्वारा अभी तक NOC नही भेजी गई है तत्काल भेजे। जिलाधिकारी ने कहा की सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल योजना को शत प्रतिशत हर घर तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है।अगर इसमें किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अगला निरीक्षण डाटा फीडिंग के आधार पर किया जाएगा निरीक्षण के दौरान ग्राउंड पर डाटा के अनुरूप कार्य नही पाया गया तो इसके जिम्मेदार नामित कम्पनी होगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दुबे,उप जिलाधिकारी पीoडीoडीoयूo नगर अविनाश कुमार, अधि अभि जल निगम ग्रामीण,नामित एजेंसियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |