डीएम के बाल गृह शिशु पटपरा के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं मिली सन्तोषजनक

डीएम के बाल गृह शिशु पटपरा के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं मिली सन्तोषजनक

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण/बाल गृह शिशु पटपरा पीoडीoडीoयूo नगर का निरीक्षण गुरुवार को किया गया | 


 👉दत्तक ग्रहण हेतु लोगों को जागरूक करने पर दिया जाए बल 

चंदौली | जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण/बाल गृह शिशु पटपरा पीoडीoडीoयूo नगर का निरीक्षण गुरुवार को किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों की देख भाल स्वास्थ्य,भोजन सहित अन्य जरूरी चीजों को देखा।उक्त संस्था महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत गौतम बुद्व सेवा समिति के माध्यम से संचालित है। 



निरीक्षण के समय कुल 17 बच्चे, जिसमें 05 बालक तथा 12 बालिकाएं संस्था में आवासित थें। कुल आवासित बच्चों में से 09 बच्चे विशेषीकृत आवश्यकता के थें। इस वित्तीय वर्ष में वर्तमान समय तक कुल 12 बच्चों को दत्तक ग्रहण आदेश निर्गत हुए है। निरीक्षण के समय संस्था द्वारा रजिस्टर का रख रखाव में थोड़ी कमी पाई गई। 

 जिलाधिकारी के द्वारा संस्था में आवासित बच्चों से सम्बन्धित अभिलेखों का, दत्तक ग्रहण सम्बन्धित आदेश का, बच्चो के फॉलोअप का अवलोकन किया गया तथा अभिलेखों को अद्यतन किये जाने हेतु तथा विजिट रजिस्टर बनाने जिसपर निरीक्षण आख्या अंकित की जाय जिससे अगले निरीक्षण के समय देखा जा सके की जो कमियां पाई गई थी उनको दूर किया गया या नही के निर्देश दिए। 




बाल शिशु गृह में कुल 13 CCTV कैमरे लगे है।साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गयी। संस्था के ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण विद्युत की कटौती होती है, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी  द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपयोगिता के अनुसार जनरेटर या सोलर पैनल का प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने के साथ प्रत्येक माह उप जिलाधिकारी पी0डी0डी0डी0 यू0 नगर चन्दौली तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। 


निरीक्षण के दौरानउप जिलाधिकारी पी0डी0डी0डी0यू0 नगर , जिला प्रोबेशन अधिकारी, नामित चिकित्सक तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |