खुर्दही बाजार में रविवार की शाम जेल ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म के आरोपी विशाल यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लखनऊ/ मलिहाबाद, Purvanchal News Print। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना अन्तर्गत खुर्दही बाजार में रविवार की शाम जेल ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म के आरोपी विशाल यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ सुशांतगोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की है। वहीं, माल थाने में तैनात सिपाही हरीश कुमार और ललित कुमार पर लापरवाही बरतने आरोप में विभागीय कार्रवाई की गई।
माल प्रभारी निरीक्षक शमीम खान ने बताया कि ,साल 2015 में सैमसी गांव निवासी विशाल यादव पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में वह जमानत पर रिहा हुआ था। बताया कि आरोपित पेशी पर गैरहाजिर चल रहा था। इसके बाद कोर्ट ने उस पर एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया था।
शनिवार की रात आरोपित की गिरफ्तारी की गई। मेडिकल परीक्षण के बाद रविवार शाम को माल थाने में तैनात सिपाही हरीश कुमार और ललित कुमार आरोपित को हिरासत में लेकर एक प्राइवेट वाहन से जेल लेकर जा रहे थे। तभी सुशांतगोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार पेट्रोप पंप के पास आरोपित पुलिस अभिरक्षा को चकमा देकर गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा । इसके बाद सिपाहियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दिया।
आरोपित की तलाश में आनन-फानन में पुलिस टीम गठित की गई। सिपाहियों की लिखित शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। माल प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वहीं, थाने में तैनात सिपाहियों लापरवाही बरतने के तहत उन पर विभागीय कार्रवाई हुयी है।