संघर्ष और संगठन के बदौलत देववंशी पटवा समाज बनेगा ब्रांड

संघर्ष और संगठन के बदौलत देववंशी पटवा समाज बनेगा ब्रांड

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से रविवार को बबुरी कैम्प कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

संघर्ष और संगठन के बदौलत देववंशी पटवा समाज बनेगा ब्रांड
फोटो: कैम्प कार्यालय पर पटवा देववंशी समाज के लोगों को मालाफूल पहनाकर सम्मानित करते हुए

चंदौली। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से रविवार को बबुरी कैम्प कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन को मजबूती देते हुए पदाधिकारियों का गठन और जन जागरण रथ यात्रा को लेकर चर्चा किया गया। अंत में राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के जन्म दिन पर समाज को संगठित करने का संकल्प दोहराया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार देववंशी ने कहा कि संघर्ष और संगठन के बल पर देववंशी पटवा समाज पूरे प्रदेश में ब्रांड बनकर उभरेगा। आगामी दिनों 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में देववंशी पटवा समाज का जन जागरण रथ यात्रा कार्यक्रम सामाजिक और राजनैतिक पहचान के साथ समाज को एक संबल प्रदान करेंगा। 

संघर्ष और संगठन के बदौलत देववंशी पटवा समाज बनेगा ब्रांड


वही वाराणसी महानगर अध्यक्ष विक्रम देवंवशी ने समाज के युवाओं को सोशल मिडिया से लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया तक समाज का परचम फहराने का आवाहन किया। अंत में जिलाध्यक्ष बिनोद पटवा के नेतृत्व में बबुरी नगर ईकाई का गठन किया गया।


 जिसमें अध्यक्ष जितेन्द्र पटवा,महामंत्री शिवकांत उर्फ बबलू पटवा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पटवा, संगठन मंत्री दासी पटवा, अनिल पटवा कोषाध्यक्ष व संरक्षक मंडल में बुद्धिराम पटवा, हरिश्चन्द्र पटवा, लक्ष्मन पटवा, सत्यदेव, गणेश, मनोज, मोहन, फेकन और कृष्णा पटवा को मालाफूल पहनाकर समाज के लोगों ने सम्मानित किया। 


अंत में राष्ट्रीय महामंत्री के जन्मदिवस पर मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस मौके पर आनंदी पटवा, राकेश पटवा, गणेश पटवा, ओमप्रकाश पटवा सहित अन्य मौजूद रहे।



🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.