एंबुलेंस कर्मियों ने सीखी प्री मेडिकल केयर की बारीकियां

एंबुलेंस कर्मियों ने सीखी प्री मेडिकल केयर की बारीकियां

सीएचसी कर्मा पर आयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने प्रतिभाग किया, उन्हें प्री मेडिकल केयर की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी | 


 👉क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने किया प्रतिभाग 


सोनभद्र | सीएचसी कर्मा पर आयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने प्रतिभाग किया, उन्हें प्री मेडिकल केयर की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी | कंपनी द्वारा नामित ट्रेनर के द्वारा सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया,| एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचने के दौरान मरीज के ट्रीटमेंट के बारे में बताया गया | 

पीएम  संदीप पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के पहले और दूसरे दिन सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर व वाराणसी जिले के 37 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT), 102 व 108 कर्मी थे |

एंबुलेंस कर्मियों ने सीखी प्री मेडिकल केयर की बारीकियां

 ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ से आए ट्रेनर मनोज कुमार व धीरज गुप्ता  द्वारा सभी EMT को कार्डियो पलमोनरी रिससीटेशन(सीपीआर) और अस्थमा हाइपर टेंशन मरीज़ के बारे में प्रैक्टिकल करके समझाया गया | प्रशिक्षण लेने वाले कर्मियों में जानकारी को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |