सीएचसी कर्मा पर आयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने प्रतिभाग किया, उन्हें प्री मेडिकल केयर की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी |
👉क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने किया प्रतिभाग
सोनभद्र | सीएचसी कर्मा पर आयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने प्रतिभाग किया, उन्हें प्री मेडिकल केयर की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी | कंपनी द्वारा नामित ट्रेनर के द्वारा सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया,| एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचने के दौरान मरीज के ट्रीटमेंट के बारे में बताया गया |
पीएम संदीप पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के पहले और दूसरे दिन सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर व वाराणसी जिले के 37 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT), 102 व 108 कर्मी थे |
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ से आए ट्रेनर मनोज कुमार व धीरज गुप्ता द्वारा सभी EMT को कार्डियो पलमोनरी रिससीटेशन(सीपीआर) और अस्थमा हाइपर टेंशन मरीज़ के बारे में प्रैक्टिकल करके समझाया गया | प्रशिक्षण लेने वाले कर्मियों में जानकारी को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी |