थाना सैयदराजा द्वारा 56 मुकदमों में जब्त- बरामद कुल 30000 लीटर(तीस हजार लीटर) अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए की शराब व बीयर का विनष्टीकरण किया गया |
👉56 मुकदमों में जब्त/बरामद अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब तथा बीयर करीब कुल 30000 लीटर(तीस हजार लीटर) माननीय न्यायालय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट जनपद चंदौली के आदेश के अनुक्रम में किया गया विनष्ट
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली |पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा० अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में माल निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है।
उसी क्रम थाना सैयदराजा द्वारा कुल 56 अभियोगों में जब्त/बरामद अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब तथा बीयर मात्रा करीब 30,000 (तीस हजार) लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट जनपद चंदौली के आदेश के अनुक्रम में रविवार को विनष्ट किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चंदौली, मनीष कुमार मिश्रा अभियोजन अधिकारी चंदौली, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक चंदौली, मनीष कुमार कनौजिया सहायक लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली, दीपू पटेल सहायक लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली, नितिन कुमार सिंह हेड मोहर्रिर थाना सैयदराजा चंदौली उपस्थित रहे।